फ़िल्म देखना।
फ़िल्म देखना।
वादा ये वादा मैं तुमसे करती हूँ जान,
जीवन में न आयेगा कोई भी अंजान।
तुम्हारे साथ सवेरे मुझे नाश्ता करना,
तुम्हारे साथ रात मिल भोजन करना।
तुम्हारे साथ है बाजार शापिंग करना,
तुम्हारे साथ जाकर ही फ़िल्म देखना।
दीवानी तेरी इतनी सभी हदें पार करूँ,
महबूब मेरे तुम पे इतना विश्वास करूँ।
मेरी एक भूल से तेरा जीवन दुश्वार हो,
ऐसा तो भूलकर भी कभी न करता मैं।
