तुम जो आओ तो
तुम जो आओ तो
तुम जो आओ तो
साथ कुछ वक्त भी लेकर आना
तुमसे करनी है बातें बहुत सी
कुछ पल फुर्सत के साथ लाना
व्यस्तताओं मजबूरियों को
कहीं दूर छोड़ कर आना
ताकि जब हम साथ हो तो
असम्भव हो उनका तुम तक पहुंच पाना
आना तो बहारों को भी साथ लाना
खिल जाएं दिल का हर कोना कोना।

