तुम हो
तुम हो
आशिकी तुमसे है
दिवानगी तुमसे है
बंदगी तुमसे है
दिलगी तुमसे
आवारगी भी तुमसे है।
मोहब्बत तुमसे है
मौसिकी तुमसे है
हसरते तुमसे हैं
ख्वाहिशें तुमसे
खुशियां भी तुमसे है।
तुम हो तो मैं हूँ
तुम हो तो ज़िन्दगी
तुम हो तो सब है
तुम नहीं, तो कुछ नहीं
कुछ भी नहीं।

