तुम भी हम भी
तुम भी हम भी
नायाब तुम भी हो
तो बेहतरीन हम भी हैं
सही तुम भी हो
तो गलत हम भी नही
सोच हमारी जुदा सही
पर भाव दोनो के एक ही हैं
अल्फाज तुम्हारे जज्बात हमारे
प्यार से प्यारे तुम भी हो
तो दिल्लगी सी हसीन हम भी हैं
दूर तुम नहीं दूर हम भी नही
मगर मजबूर तुम भी हो
मजबूर हम भी है।।

