STORYMIRROR

Kishan Kaushik

Romance

3  

Kishan Kaushik

Romance

तुझे प्रपोज कर दूँ मैं

तुझे प्रपोज कर दूँ मैं

1 min
361

अगर तू सिगरेट ना पिये,

तुझे Purpose कर दूँ मैं

खाते-पीते घर का हूँ,

तेरी मौज कर दूँ मैं


दो टके की हैं नौकरी सारी

छोड़ दूँ भले हो सरकारी

लाखों का सावन मेरी प्यारी

आयेगा तो डबल

तेरी हर dose कर दूँ मैं


अगर तू सिगरेट ना पिये,

तुझे Purpose कर दूँ मैं


प्यार है तो हर पल दीवाली

वर्ना जिंदगी झंड है साली

तड़पाती बड़ा रात काली

तेरे लिए दीवाली

हर रोज कर दूँ मैं


अगर तू सिगरेट ना पिये,

तुझे Purpose कर दूँ मैं


ना पल भर भी होगी दूरी

होने ना दूँ कोई मज़बूरी

हर फरमाईस करूंगा पूरी

रुपये-डॉलर से

तेरी गौज (जेब) भर दूँ मैं


अगर तू सिगरेट ना पिये,

तुझे Purpose कर दूँ मैं


वादे बिना ना घर जाऊंगा

तेरे बिना तो मर जाऊंगा

साथ है तो कुछ कर जाऊंगा

हो सकता है कोई खोज कर दूँ मैं


अगर तू सिगरेट ना पिये,

तुझे Purpose कर दूँ मैं

खाते-पीते घर का हूँ,

तेरी मौज कर दूँ मैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance