STORYMIRROR

फिर हो गई सैटिंग मेरी

फिर हो गई सैटिंग मेरी

1 min
375


जी करे ढिंढोरा पीटूँ, फिर हो गयी सैटिंग मेरी

यारो थारी भाभी से, कल हो गयी चैटिंग मेरी


जिसके पीछे जग सारा

उसने किया ईशारा

यारो वो भी नजारा

न० वन रेटिंग मेरी


जी करे ढिंढोरा पीटूँ, फिर हो गयी सैटिंग मेरी

यारो थारी भाभी से, कल हो गयी चैटिंग मेरी


मै ना रूका फिर रोके

मारे मन्ने छक्के - चौके

यारो वो खड़ी चौबारे

आई जब बैटिंग मेरी


जी करे ढिंढोरा पीटूँ, फिर हो गयी सैटिंग मेरी

यारो थारी भाभी से, कल हो गयी चैटिंग मेरी


पहले खाए कई धोखे

टाइम अब चल रहा ओके

काश खत्म हो अब के

सालों की वेटिंग मेरी


जी करे ढिंढोरा पीटूँ, फिर हो गयी सैटिंग मेरी

यारो थारी भाभी से, कल हो गयी चैटिंग मेरी


जब जाऊँगा हनीमून पे

जाऊँगा मै तो मून पे

यारो इस 1st जून से

हो रखी है पैकिंग मेंरी


जी करे ढिंढोरा पीटूँ, फिर हो गयी सैटिंग मेरी

यारो थारी भाभी से, कल हो गयी चैटिंग मेरी



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy