"तुझे चलना पड़ेगा।"
"तुझे चलना पड़ेगा।"
हर कदम से कदम मिलाकर तुझे चलना पड़ेगा।
आए आंधी या तूफान, बादल बरसे फिर भी तुझे चलना पड़ेगा।
तेरी डगर पे कांटे भी होगे, पत्थर भी होगे फिर भी तुझे चलना पड़ेगा,
हजारों बाधाएँ, हजारों रूकावटें आयेगी फिर भी तुझे चलना पड़ेगा।
चाहे अंधियारा हो या मुश्किल तेरी राह हो फिर भी तुझे चलना पड़ेगा,
चलना है तो जिंदगी है सफलता पाने के लिए तुझे चलना पड़ेगा।
धुंधला हो हर मंजर ना कोई रास्ता नजर आए फिर भी तुझे चलना पड़ेगा,
रास्ता हो बंजर, ना डगर का पता हो फिर भी तुझे चलना पड़ेगा।
देखने के लिए तेरी सफलता का मंजर,
तुझे चलना पड़ेगा,
शक्तियां पड़ी है तेरी भीतर उसको बाहर लाना पड़ेगा।
रास्ते में कोई अपने तो कोई बेगाने मिलेंगे,
सफलता की ऊंचाई पाने के लिए तुझे चलना पड़ेगा।
