STORYMIRROR

Garima Gupta

Drama

3  

Garima Gupta

Drama

टूटा रिश्ता

टूटा रिश्ता

1 min
506

कभी कभी एक टूटा रिश्ता

हर उस रिश्ते का मोल समझा देता है, 

जो कभी अपना होने का

दावा किया करता था। 


एक एक कर हर चेहरे से

नकाब उतरने लगता है, 

लफ्जों की मिठास की जगह

दिलों का मैल दिखने लगता है।


एक उमर बीत जाती है जिनको

अपना बनाते बनाते,

एक पल भी नहीं लगता उनको

अपना असली रूप दिखाते। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama