STORYMIRROR

डॉ दीप्ति गौड़ दीप

Romance

2  

डॉ दीप्ति गौड़ दीप

Romance

तस्वीर ख्यालों में

तस्वीर ख्यालों में

1 min
518

जिनको देखा न कभी मैंने अपनी आंखों से,

उनकी तस्वीर ख्यालों में बना करती है l

उनसे जब सामना होगा तो जाने क्या होगा,

एक उलझन सी मेरे दिल में रहा करती है l


आप क्या मिल गये ज़िन्दगी मिल गई l

सारी दुनिया की मुझ को ख़ुशी मिल गई l

दिल में अब कोई और तमन्ना नहीं ,

बस मुहब्बत मुझे आपकी मिल गई l



विषय का मूल्यांकन करें
लॉग इन

Similar hindi poem from Romance