इनकी रचनाएं मानवीय संवेदनाओं के आवेग को परिलक्षित करती हैं l जीवन के प्रत्येक पहलू, सम्बन्ध और घटना पर अपनी कलम चलाने का प्रयास करती हैl आपकी रचनाएं समाज में सकारात्मक बदलाव में सहायक सिद्ध होंगी। जिस भी विषय पर कलम उठाती है पूरी शिद्दत के साथ उसका निर्वाह करती है l उनके विषय परम्परागत भी हैं... Read more
इनकी रचनाएं मानवीय संवेदनाओं के आवेग को परिलक्षित करती हैं l जीवन के प्रत्येक पहलू, सम्बन्ध और घटना पर अपनी कलम चलाने का प्रयास करती हैl आपकी रचनाएं समाज में सकारात्मक बदलाव में सहायक सिद्ध होंगी। जिस भी विषय पर कलम उठाती है पूरी शिद्दत के साथ उसका निर्वाह करती है l उनके विषय परम्परागत भी हैं तो नवागत भी l समकालीन सामाजिक विसंगतियों के मध्य नारी की नवीनतम चुनौतियों पर भी प्रकाश डाला है। कन्या भ्रूण हत्या, महिला सशक्तिकरण और 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' जैसे विषयों और भी उनकी लेखनी बोली ही नहीं, खूब बोली है और खुलकर बोली है। अपने गीतों में उन्होंने माधुर्य, प्रेम, अनुभूति, सरसता और वैयक्तिकता का अनूठा राग छेड़ा है Read less