शिक्षा दीप जलेगा घर-घर
शिक्षा दीप जलेगा घर-घर


शिक्षा दीप जलेगा घर-घर, हर शिक्षक का नारा है l
आलोकित होगा हर आंगन, फैले जग उजियारा है l
देंगे अपना परिचय हम सब, कर्मशीलता अपना मान।
ज्ञान बांट कर हर बालक को, होगा एक नया संधान।
मात-पिता भेजें बच्चों को, विद्यालय ये न्यारा है।
विद्या की महिमा को जानो, संस्कारी गुणवान बनो।
नाम करो जग में तुम रोशन, ऐसी अपनी राह चुनो।
जिसने भी यह जतन किया है, अंधियारा भी हारा है।
मूल्यवान ये वक्त तुम्हारा, इसको नहीं गँवाना है।
प्रतिदिन करना अध्ययन बच्चों, वक्त न वापस आना है।
है आशीष गुरु का तुम पर, बनना सबका सहारा है।