STORYMIRROR

Sonam Kewat

Abstract Tragedy Others

4  

Sonam Kewat

Abstract Tragedy Others

तो मैं बदतमीज हूँ!

तो मैं बदतमीज हूँ!

1 min
499


तुम सब कह जाते हो 

मैं सब सुन जाती हूं 

मैं कुछ कह जाऊं तो 

मैं बदतमीज बन जाती हूं 


मैं उनकी सुन लेती हूं

वो सिर्फ सुनाते जाते हैं 

मैं अपने मन की कर जाऊं 

तो मैं बदतमीज हूं 


तुम मुझे हर मोड़ पर आजमाओ 

मैं हर बार झुक जाऊं पर 

मैं कभी एतराज जताऊं 

तो मैं बदतमीज हूं 


तुम खुद को सही कह सकते हो

मैं खुद को साबित करना चाहूँ

तुम्हें सही गलत का फर्क बताऊँ

तो मैं बदतमीज हूँ


कभी तुम्हें इज्जत का हकदार बताऊं

पर मैं भी इज्जत पाना चाहूँ, अगर

मैं छोटी होकर बड़ी बनना चाहूँ

तो मैं बदतमीज हूँ


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract