STORYMIRROR

ritesh deo

Comedy

4  

ritesh deo

Comedy

तीन का तिगाड़ा

तीन का तिगाड़ा

1 min
324


नयी साडी में पुरानी

पड़ोसन मिलने आयी,

दिल मचल उठा

तबियत लबलबायी।

वो तीन शब्द कहने को

बेचैन बडी ही आतुर,

खडी थी केवल

तीन कदम दूर।

प्यार के तीन शब्द

सुनने को तरस गए,

तभी पड़ोसन के होंठ

कान में बरस गए।

हैप्पी न्यू इयर कह के

जालिम ने झटका दिया,

दिल के मरीज को

बेड पर लटका दिया।

गर आप उनसे मिलो 

तो चुप मत रहना,

मेरी तरफ से-

सेम टू यू

जरुर जरुर कहना।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy