तेरी यादों का दिया
तेरी यादों का दिया
तेरी यादों का दिया दिल में जला रखा है मैंने,
तेरे नाम का मन में मंदिर बना रखा है मैंने,
यूं तो बुतपरस्ती के खिलाफ हूं मैं,
फिर भी तेरा बुत उसमें सज़ा रखा है मैंने
दिल से दुआ है कि तू मेरी हो जाए
खुद को पहले ही तेरे नाम कर रखा है मैंने।

