STORYMIRROR

Shelly Gupta

Inspirational

2  

Shelly Gupta

Inspirational

डॉक्टर और नर्स

डॉक्टर और नर्स

1 min
3K

डॉक्टर और नर्सों ने

कर ली है तैयारी

कोरोना को हराने

की पूरी है ठानी।


दूर रहकर घर परिवार से

दाँव पर लगाई है ज़िन्दगी

बीमारों की सेवा की

कसम जो खाई थी कभी।


उनका साथ देने की

अब हमारी बारी है

अपना फ़र्ज़ पूरा करने की

अब उठानी ज़िम्मेदारी है।


मिल जुल कर निभाएंगे

तो बोझ थोड़ा कम होगा

डॉक्टर और नर्सों का

काम थोड़ा सरल होगा।



विषय का मूल्यांकन करें
लॉग इन

Similar hindi poem from Inspirational