STORYMIRROR

Rohan Chaudhari

Romance Tragedy

3  

Rohan Chaudhari

Romance Tragedy

तेरे बिना

तेरे बिना

1 min
717


तेरे बिना मैं जी नहीं सकता

यह मैं कह नहीं सकता

क्यूँकि जिंदगी जीने की

कई और वजह है मेरे पास

पर शायद अब

जिंदगी जीने में वह मजा न रहे।


तेरे बिना मैं

कभी खुश नहीं रह सकता

यह मैं कह नहीं सकता

क्यूँकि खुश रहने की

कई वजह है मेरे पास

पर शायद अब किसी भी ख़ुशी में

चेहरे पर पहले जैसी मुस्कराहट ना रहे।


तेरे बिना मेरी ज़िन्दगी बेरंग हो जाएगी

यह मैं कह नहीं सकता

क्यूँकि ज़िन्दगी में रंग भरने वाले

कई लोग है मेरे पास

पर शायद अब उन रंगीन पलों से ज्यादा

तेरी ब्लैक एंड वाइट तस्वीर में

खोए रहने का ज्यादा मन करे।


तेरे बिना मेरे लिए वक्त थम सा जाएगा

यह मैं कह नहीं सकता

क्यूँकि आगे बढ़ने के सिवाय

कोई और रास्ता नहीं होगा मेरे पास

पर शायद अब आने वाले कल की

फ़िक्र से ज्यादा बीते हुए कल की

यादों में डूबे रहने का ज्यादा मन करे।।


రచనకు రేటింగ్ ఇవ్వండి
లాగిన్

Similar hindi poem from Romance