तेरे बिन
तेरे बिन
तेरे गीतों का जादू
तेरी बातों का जादू
मदहोश बनता है मुझको
तेरी आँखों का जादू !!
तेरे गीतों का जादू
तेरी बातों का जादू
मदहोश बनता है मुझको
तेरी आँखों का जादू !!
कभी देखें तुझे
कभी पल -पल निहारें
कभी अपनों में
खो जाये !
तुम ना मिलीं
बगिया मेरा
पाके बिना मुरझाये !!
तेरे प्यार में
सावन बरसे
दिल पे रहा ना काबू !
तेरे गीतों का जादू
तेरी बातों का जादू
मदहोश बनता है मुझको
तेरी आँखों का जादू !!
तेरे गीतों का जादू
तेरी बातों का जादू
मदहोश बनता है मुझको
तेरी आँखों का जादू !!
कितने जनम
हम राह निहारे
तब तो जाके मिली हो !
अब तुम भूल के
जाना नहीं
कितनी भी दुनियाँ भली हो !!
अब मैं रह
नहीं सकता
तेरे बिन
चाहे चले कोई जादू !
तेरे गीतों का जादू
तेरी बातों का जादू
मदहोश बनता है मुझको
तेरी आँखों का जादू !!
तेरे गीतों का जादू
तेरी बातों का जादू
मदहोश बनता है मुझको
तेरी आँखों का जादू !!

