तेरे बारे
तेरे बारे
तेरे बारे में क्या लिखूं तुझे .....
सोचूँ तो ख्वाब बन जाते हो..
तुझे देखूं तो सपना..
तुझे छू लूँ तो ख्वाहिश बन जाते हो..
तुझे मांगूँ तो मन्नत..
तुझ से बात करूं तो आदत बन जाते हो
तुझे पा लूँ तो जन्नत और
तेरे बारे में क्या लिखूं
तुझे जी लूँ तो जिंदगी बन जाते हो..........

