तेरा मेरा प्रेम...
तेरा मेरा प्रेम...


प्रेम तेरा मेरा हो ऐसा,
राधा और किशन के जैसा।
तू वारे मुझ पे हर खुशी,
करूं निछावर मैं अपना सब कुछ।
प्रेम तेरा मेरा हो ऐसा,
सीता और राम के जैसा।
चाहे सुख हो या दुख की घड़ी,
ले परीक्षा दुनिया कितनी भी बड़ी।
लेकिन हमारा साथ ना छूटेगा,
हाथों से ये हाथ ना छूटेगा।
तेरा मेरा प्रेम हो ऐसा,
पार्वती और शिव के जैसे,
सह ना सकूं तेरा अपमान,
चाहे देनी पड़े मुझे जान।
तेरा मेरा प्रेम हो ऐसे,
राधा और किशन के जैसे।