तेरा ख्याल !
तेरा ख्याल !
तेरा ख्याल ख्याल है
जो जाता नहीं,
तेरा ख्याल एक ख्याल है,
जो दिल भूल पाता नहीं।
है रात दिन तू मेरे खयालों में,
तू मेरा आज है जो जाता नहीं,
तू मेरा कल है जो दिल भूला पाता नहीं।
तो क्यों रात दिन सताता मुझे,
क्यों दिल से मेरे तू जाता नहीं,
तू मेरी आदतों में है शुमार।
तू मेरी हर ख्याल है
जो जाता नहीं,
तेरा ख्याल ख्याल है,
जो दिल से जाता नहीं !

