तेरा होना चाहता हूं..
तेरा होना चाहता हूं..
तेरा होना चाहता हूं मैं,
दिल कहता है,
दुनिया से बेगाना होकर,
दिल मे रहना चाहता है...
तेरा होना चाहता हूं मैं ,
दिल कहता है ,
जब से मैं ने देखा ,
तुझे यूं हसते हूंए ,
बेताब हुआ दिल ,
तेरी याद तडपाती जाये ,
देखूं जब आईना ,
तेरा चेहरा दिखता है ,
हंस हंस के पूछे मुझसे ,
क्यूँ मेरी याद आती है ,
दिवाना बन गया हू मैं ,
लोक दिवाना कहते है ,
तेरा होना चाहता हूं मैं ,
दिल कहता है ...
जब रूबरू तुम मुझसे ,
गाये दिल की धडकन धीमे ,
दिल मेरा निकल कर मुझसे ,
बसना चाहे तेरे दिल में ,
ख्वाबो का ये रिश्ता ,
सच मे यु बंध जाये ,
मेरी सासो कि ये डोरी ,
तेरी सांसो से जुड जाती है ,
मैं ख्वाबो मे तुझसे मिलता हूं ,
मिलकर ये कहता हूं ,
तेरा होना चाहता हूं मैं ,
दिल कहता है ...
जब मिलोगी तुम मुझसे ,
वो पल जीना चाहता हूं ,
सिमटके उस पलको ,
मुस्कुराना चाहता हूं ,
तुम नही जानती हो ,
तुम मेरी जिंदगी हो ,
मैं तुमसे मिलके ,
तुम्हारी जिंदगी बनना चाहता हूं ,
जुड जायेंगे जब दिल अपने ,
ख्वाबों को हकीकत बनायेंगे ,
तेरा होना चाहता हूं मैं ,
दिल कहता है ...
दुनिया से बेगाना होकर
दिल मे रहना चाहता है ...
धुन - पल पल दिलके पास...

