Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

Vikas Sharma Daksh

Abstract

3  

Vikas Sharma Daksh

Abstract

तब्दीलियाँ का दौर

तब्दीलियाँ का दौर

1 min
402


समझता है सब मगर, नासमझ बनता है,

खबर है उसे कि आजकल सब चलता है।


ज़माने में तब्दीलियों का दौर है साहब, 

वरना इंसान कहाँ रोज ईमान बदलता है।


दिन लद गये है हौसलों पर ऐतबार के,

नजरों से गिरकर यहाँ कौन संभलता है।


नेकियाँ ना सही, गुनाह तो ज़बरदस्त हो,

मजलूम कहाँ रसूखदारों से अब डरता है।


नामुराद आदत है कहने-सुनने की हज़ूर,

खामोश रह कर अपना क्या बिगड़ता है।


सबर-ओ-सकूँ कहाँ मिले हमें, ए वाइज़,

दैरो-हरम में तो नफ़रतो-खौफ पलता है।


'दक्ष' किस मसले पे हो गुफ्तगू किसी से,

इंसान कम सुनता है, ज्यादा भड़कता है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract