STORYMIRROR

Nalanda Satish

Abstract Tragedy

4  

Nalanda Satish

Abstract Tragedy

तब्दील

तब्दील

1 min
375

तुम्हारा प्रण था बेहतर को और बेहतर बनाना

तो फिर जवाब दो कि जिंदा इंसान सुलगती

लाशों में कैसे तब्दील हो गया


तुम्हारी मीठी मीठी मीठी वाणी ने इतनी जो मिठास घोल दी

तो फिर बताओ किसने भीड़ को महामारी में  तब्दील कर दिया


जी का जंजाल बना तेरी आगोश में आना

गले का दुपट्टा न जाने कैसे फांसी के फंदे में तब्दील हो गया


जीवनदायिनी गंगा के तटों पर मौत ऐसे बरसी

मंजर साहिलों का श्मशान में तब्दील हो गया


मर्जी को तुम्हारी किस्मत बनाने का नतीजा 

कुछ यूं भुगता हमने

हराभरा गुलशन उजड़े मकानों में तब्दील हो गया


आसमान बेचकर चाँद खरीदने को समझा था खूबी हमने

सूरज का गुस्सा गर्म लावे में तब्दील हो गया


कितने इम्तिहानों से गुजरे है "नालन्दा" क्या बताये तुम्हें

बहता दरिया भी मरुस्थल में तब्दील हो गया।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract