तैयारी उड़ान की
तैयारी उड़ान की
रहें सहायक सदा सभी के
सबका करें उचित सम्मान।
ऊॅंची सोच सदा ही रखिए
जिससे हो जग का कल्याण।
करें सदा हम काम सभी वे
जो दें सबको ही मुस्कान।
जीते जी रहें सबके ही चहेते
न रहें तो रहे कीर्ति और शान।
जग में बसेरा है चार दिनो का
ये तो है परमेश्वर का अभियान।
नश्वर तो है सम्पूर्ण जगत यह
छोड़ दें अहम् और अभिमान।
