STORYMIRROR

Ritu asooja

Inspirational

5.0  

Ritu asooja

Inspirational

स्वयं को पहचानिए

स्वयं को पहचानिए

1 min
305


बदलें तो यूं बदलें की आपके लिए

जमाना स्वयं को बदलने लगे

किसी को बदलने की कोशिश में

अपना समय बर्बाद ना करें

आप स्वयं में ही कुछ ऐसा बदलाव

क्यों ना ले आएं की जमाना

कहे की हमे तो इनके जैसा बनना है।


फर्क महसूस होता है जब कोई आपकी

मिसाल देता है आपके जैसा बनना चाहता है

सबकी अपनी पहचान है

अपनी पहचान में आवयश्कता से अधिक

लीपापोती ना कीजिए की आपकी

वास्तविक पहचान ही छिप जाए

अपनी विशेषता को पहचान उसे निखारिए।


आप की छाप अमिट होगी

क्यों हम किसी के जैसे बने

क्यों ना हम जैसे हैं वैसे ही रहें

अपनी पहचान को छिपा इए नहीं

उसे तराशिये निखारिये

और मिसाल बनाइए।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational