रहस्यमयी सृष्टि की ओर
रहस्यमयी सृष्टि की ओर
रहस्यमयी सृष्टि
में एक नयी
दुनिया की खोज
कुछ तो अद्भुत है
अचम्भित होता हूं
मैं हर रोज
रहस्यों की खोज
ना जाने ले जाएगी
मुझे किस ओर
अद्वितीय अकथनीय
शब्दों से परे मेरी सोच से
ऊपर जिसका कोई अंत नहीं
असीमित शक्तियों का
अद्भुत भण्डार
कल भी खोज थी
आज भी खोज है
कल भी खोज रहेगी
मेरे विश्वास की होगी जीत
एक नई सोच
एक नई खोज
अंतरिक्ष की ओर
ले ही जाएगी मुझे
अवश्य मेरी मंजिल की ओर।
