सुनहरे दिन
सुनहरे दिन
1 min
251
निस्वार्थ प्रेम के सुनहरे दिन
सब कुछ शून्य है प्रेम के बिन
आओ भरपूर जी लें बचपन के
सुनहरे दिन फिर लौट के ना आएंगे
बचपन के दिन .....
ऊँचे-ऊँचे सपनों के
महलों में और चाँद पर
परियों के लोक जाने के प्यारे दिन
फिर कहीं बड़े होंगे तब.....
प्रतिस्पर्धा की दौड़ में
भीड़ में कहीं खो जायेंगे
जवानी बीत जाएगी
जब बूढ़े हो जायेंगे
तब ये पल बहुत याद आयेंगे
बचपन के सुनहरे दिन
जी लो और जीने दो
बचपन की मासूमियत में
छिपे परमात्मा एक दिन
बचपन यानि निस्वार्थ
प्रेम के सुनहरे दिन
