STORYMIRROR

Ritu asooja

Children Stories

2  

Ritu asooja

Children Stories

सुनहरे दिन

सुनहरे दिन

1 min
251

निस्वार्थ प्रेम के सुनहरे दिन

सब कुछ शून्य है प्रेम के बिन

आओ भरपूर जी लें बचपन के

सुनहरे दिन फिर लौट के ना आएंगे

बचपन के दिन .....

ऊँचे-ऊँचे सपनों के

महलों में और चाँद पर

परियों के लोक जाने के प्यारे दिन

फिर कहीं बड़े होंगे तब.....

प्रतिस्पर्धा की दौड़ में

भीड़ में कहीं खो जायेंगे

जवानी बीत जाएगी

जब बूढ़े हो जायेंगे

तब ये पल बहुत याद आयेंगे

बचपन के सुनहरे दिन

जी लो और जीने दो

बचपन की मासूमियत में

छिपे परमात्मा एक दिन

बचपन यानि निस्वार्थ

प्रेम के सुनहरे दिन


Rate this content
Log in