STORYMIRROR

Ritu asooja

Inspirational

5.0  

Ritu asooja

Inspirational

दूर रहेगा घातक करोना संक्रमण

दूर रहेगा घातक करोना संक्रमण

1 min
248


भारतीय परम्परा का अद्भुत

परिचय हाथ जोड़ नमस्कार करें!


भोर लालिमा हरी घास पर टहलें

तन को भी सूरज की किरणों से 

सहलाएं,सूरज की गर्मी से रोग

प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाएं ।


योगाभ्यास व्यायाम दिन चर्या बनाएं

जीवन रक्षक प्राकृतिक संपदाओं को

अपनाएं ।


दैनिक कार्यों के अंतराल

स्वच्छता के नियमों को अपनाकर

स्वच्छ हाथों करें जीवन यापन करें।


प्राकृतिक सम्पदाओं का भरपूर उपयोग करें 

नीम ,गिलोय तुलसी ,एलोवीरा का 

सेवन कर कई रोगों को दूर भगाएं ।


सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी ना मचाएं

स्वच्छता के नियम अपनाकर स्वस्थ जीवन अपनाएं!

 

करोना के संक्रमण से डरोना 

स्वस्थ जीवन के गुण अपनाकर 

दूर रहेगा घातक करोना !



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational