स्वतंत्रता
स्वतंत्रता
स्वतंत्रता क्या है आखिर?
सिर्फ खुला आसमां और इच्छाओं की पूर्ति,
या सिर्फ बोलने की काम करने की स्वतंत्रता,
नहीं....,
सच्ची स्वतंत्रता सिर्फ सपनों को साकार करना नहीं,
जब न्याय में कोई भेदभाव नहीं,
जब सच बोलने पर कोई पाबंदी नहीं,
जब अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने पर कोई रोक नहीं,
जब अमीर और गरीब में कोई फासला नहीं,
नौकरी योग्यता पर आधारित हो,
सेवा शर्तें सबको समान हो,
तब हम कह सकते हैं कि,
हमें स्वतंत्रता का अधिकार मिला है।