Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

Dr Manisha Sharma

Abstract

3  

Dr Manisha Sharma

Abstract

सवेरा

सवेरा

1 min
400


बरसों पहले वाली वो अल्हड़ सी लड़की

मिली अचानक किसी मोड़ पर आज खड़ी

वही नैन थे वही नक्श थे

वही चाल थी वही ढाल थी


पर कुछ था जो छूटा सा था

पर कुछ था जो टूटा सा था

ना थी वो आंखों की मस्ती

 चञ्चल शोख अदा की बस्ती


 चेहरे पर वो नूर नहीं था

इठलाता सा गुरुर नहीं था

अपनों संग पहले जो इतराती थी

कभी रूठती और कभी मनाती थी


नखरे सौ सौ करके भी ना थकती थी

पर मुझ बिन एक पल भी जी ना सकती थी

कभी धमकाती छोड़ अगर तुम जाओगे

देखो मुझको भी ना जिन्दा पाओगे


बच्चों सी वो कभी मचलती

रोते रोते आंखे मलती

कभी नाचती कभी नचाती

कितने ही वो रूप दिखाती


हंसती थी तो कलकल झरना बहता था

वो मुझमें और मैं उसमें ही रहता था

आज मिली तो सूखे रेगिस्तान सी

भूली हुई अपनी असली पहचान सी


कुदरत ने जिन रंगों से सजाया था

अब वो इंद्रदनुष नज़र नहीं आया था

शब्द मुखर थे पर भीतर थी खामोशी

बिना ज़ुर्म ज्यों सजरही निर्दोषी


बीती रात के बाद दिन आता ही है

भूल को भूल फिर सवेरा छाता ही है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract