STORYMIRROR

Kawaljeet GILL

Inspirational

3  

Kawaljeet GILL

Inspirational

सवाल मन मे उठता है

सवाल मन मे उठता है

1 min
250

एक सवाल सा मन मे उठता है

तन्हा तन्हा हूँ मै ना ही कोई 

आगे है ना ही कोई पीछे

ना ही कोई दांए है ना ही कोई बांए

गर हम मर गए तो क्या किसी को

होगी इसकी खबर या नहींं


घर के अंदर तन्हा ही

ना रह जाए जिस्म हमारा

क्या कोई क्रिया कर्म भी करेगा या नहीं

फ़र्ज़ अपने हमने तो हर निभा दिए 

क्या कोई मेरा श्राद्ध भी करेगा कि नहीं


ये सवाल मन मे बार बार उठता है

कोई मेरे नाम से दान पुण्य करेगा कि नहीं

कोई हमको मरने के बाद

याद करेगा कि नहीं


फिर दिल को खुद ही दिलासा दे लेते है

कि मरने के बाद कौन देखने आता है

ये सब तो सुनी सुनाई बातें हैं

इनके बारे में सोच कर क्यों वक्त बर्बाद करना।


जीते जी ही खिला दो किसी

जरूरतमंद को किसी गरीब को खाना

और सोच लो कि अपना श्राद्ध कर लिया हमने

और दुआओं से दामन अपना भर लो।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational