सवाल अभी बाकी
सवाल अभी बाकी


तुम को अपनी
आदत सी
बना रखी है।
तुम्हारी हर बात
इस दिल में
छुपा रखी है।
तुम्हारे तोहफे
शिद्दत से
संभाल रखे हैं।
दूर भागने की
हर कोशिश
नाकाम बना रखी है।
तुमको हमेशा
पास रखने की
तमन्ना दबा रखी है।
क्या तुम भी
मेरे होना चाहोगे?
इस सवाल ने
हलचल मचा रखी है।