सुशील कन्या
सुशील कन्या
अखबार के
एक पृष्ठ में
किसी कोने पर
लिखा था
सुयोग्य
वर हेतु चाहिए.......
एक सुंदर
मृदुभाषी
सुशील कन्या,
कद ऊंचा,
रंग गोरा
पढ़ी लिखी
जो गृह कार्य में दक्ष हो।
उसी अखबार के
दूसरे पृष्ठ में
लिखा था
ससुरालियों ने
दहेज के लालच में
एक नव विवाहिता
बहू को
जिंदा जलाया।
