STORYMIRROR

Sumit. Malhotra

Action Others

4  

Sumit. Malhotra

Action Others

सुमित सर जी।

सुमित सर जी।

1 min
306

पन्द्रह जुलाई को मेरा जन्म हुआ था, 

पहला शब्द नामकरण में श निकला। 

घरेलू नाम शिन्टू कह कर बुलाते हमें, 

पंडित जी ने शीतल नाम सुझाया था। 


बचपन में लगभग तीन साल हुए हम, 

ना बोलते और ना ही चला करते हम। 

बहुत ही ज़्यादा ऊर्जावान अब है हम, 

प्रतिभावान शीतल स्वभाव के है हम। 


अपने नाम के अनुरूप कोमल है हम, 

जीवन संतुलित तरीके से जीते है हम। 

दोस्त सुमित नाम का मतलब होता है, 

सुमित का मतलब अच्छा दोस्त ही है। 


हम बचपन से ही बहुत ही शरमाते थे, 

लड़कियों को देखकर दूर ही भागते थे। 

सच बोलने से बिल्कुल ना घबराते हम, 

झूठ बोलना न आये तो पकड़े गए हम।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action