STORYMIRROR

NOOR EY ISHAL

Romance

4  

NOOR EY ISHAL

Romance

सुकूं ढूँढ के लाना है

सुकूं ढूँढ के लाना है

1 min
247


है ये दलील मेरे मुस्तमिल होने की

हुरूफ हैं ख़ामोश कशिश बोलती है


            गर लाज़वाल है तो वो बाकमाल होगा

            अपने सवाल का ख़ुद ही जवाब होगा


मैं बिख़र के तुझको दिखाऊं ये नहीं मुमकिन

हम पुर्जो़ सी ज़ात में सिमटे हैं फ़ना होने तक


          बेख़बर से हो गये अब बेख़बर ही रहने दो

          मसर्रतों से शाद हुआ दिल ये ख़बर रहने दो


जो ज़िद है मुश्किलों को दूर नहीं जाना है

तो हौसलों को भी सुकून ढूँढ के लाना है


            एक ख़्वाब और उसकी ताबीर है ख़ास

            और यूँ मंज़िल लगने लगी है आसपास


हो आबशारों के हसीं तरन्नुम से तुम

तन्हा तुम ही नहीं हम भी हो गये गुम


          मेहरूमियांँ ही अँधेरों में उजाला करती हैं

          साहिब ए हैसियत का हमनिवाला करती हैं


तजुर्बा ए ज़िंदगी शायद बस इतना सा है

करे जो हमारा ख्याल वही अपना सा है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance