STORYMIRROR

V. Aaradhyaa

Drama Classics Inspirational

4  

V. Aaradhyaa

Drama Classics Inspirational

सुबह सकारे उठनेवाला

सुबह सकारे उठनेवाला

1 min
356

तू ही तो है ज़िन्दगी के घने अंधेरों को

उजालों की पूर्ण रौशनी से भरने वाला !

और तू ही तो है गहन तिमिर की ओट में 

वनराज़ को आखेट की आज्ञा देनेवाला !


तू ही तो रोज़ भिंसारे उगाता है सूरज

तू ही है चाँद की चाँदनी बिखेरनेवाला !

तू ही तो बदलता आया है समयचक्र को

दिन रात को क्रमश तब्दील करनेवाला! 


तू ही तो रखता इस अवनि का सदा ध्यान

तू ही तो लता है सदा नवजीवन का विहान!

तू ही है अनल और समंदर का उठता उफान

नाम चाहे कुछ भी हो पर तू है सबका भगवान !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama