STORYMIRROR

Rampratap Bishnoi 29

Action Fantasy

4  

Rampratap Bishnoi 29

Action Fantasy

सरस्वती वंदना

सरस्वती वंदना

1 min
270

जय जय जय मैया सरस्वती,

जय जय जय मैया भगवती।

चरण कमल, नीचे कमल है,

तेरी महिमा, जीवन सफल है।

बालक ज्ञान से, ज्ञानी बनता,

बालिका बन जाए विद्यावती।

जय जय जय मैया……


सुमति, सुविचार देती हो मैया,

तू ही नैया, और तू ही खेवैया।

अनमोल है मां वरदान तुम्हारा,

मूरख मन का, तू ही है सहारा।

लौह, स्वर्ण का ज्ञान तुम देती,

तुम करुनामयी, तुम दयावती।

जय जय जय मैया……….


तेरे ज्ञान से भागता है अंधेरा,

तू ही सूरज और तू ही सबेरा।

मैया तेरे चरण शरण आए हम,

कोई विधान न जाने मूर्ख मन।

जीवन उसी का सफल है मैया,

सिर जिसके तेरी महिमा रहती।

जय जय जय मैया……….



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action