STORYMIRROR

Garima Chourey

Inspirational

3  

Garima Chourey

Inspirational

सृष्टि का संसर्ग

सृष्टि का संसर्ग

1 min
369

खिल उठी कोई कुमुदिनी

 प्रेम का स्पर्श पाकर

कर उठा गुँजार मन का

 भ्रमर इस उपवन में आकर


कर उठी नर्तन जो सूर्य

रश्मियाँ जल गात पर 

सारी सृष्टि है प्रफुल्लित

जल से नभ के साथ पर 


उड़ चला कोई पखेरू 

खोजने जीवन का राग

सुन कर कलरव भरता मन में

एक अज़ब सा बैराग 


बह चली धारा निरन्तर, 

गूंज रहा कल कल का नाद

ज्यों प्रकृति का हो रहा हो,

 प्राणों से सीधा संवाद


वृक्ष झूमकर करें तरंगित,

भर देते मन में उल्लास, 

मन्द पवन के निश्छल झोंके

भरते मन मे दृढ़ विश्वास


सद्य नर्तन करती सृष्टि

जीवन ताल की थाप पर

प्राण धरा पर होगी वृष्टि

मन के हर अनुताप पर


पुलकित,सुरभित, कुसुमित सृष्टि

देखो क्या समझाती है,

हर एक भोर जीवन पथ पर,

नया सवेरा लाती है।


देख के जीवन के कष्टों को

हे पथिक तुम नहीं डरो

होने दो खुद को उल्लसित,

होगी भोर तुम धीर धरो !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational