STORYMIRROR

Garima Chourey

Inspirational

3  

Garima Chourey

Inspirational

जीवन का कुरूक्षेत्र

जीवन का कुरूक्षेत्र

1 min
297

महाभारत का बस हिस्सा नहीं

कोई कहानी किस्सा नहीं,

जीवन के हर आयाम में

बसा हुआ है एक कुरुक्षेत्र!


इसमें उपस्थित सारे योद्धा

ढूंढ रहे हैं खुद को हर पल

क्या साक्षात्कार कर सके

खुद से,

पूछता है यह रणक्षेत्र!


कौन है जो न्याय के पथ पर

रह सका अविचलित होकर

सबको समान ही देख रहे हैं,

किसके निश्छल नेत्र !


कितने युद्धों की विभीषिकाएँ 

झेल चुकी यह धरती माता 

सबकी अनगिनत महत्वाकांक्षाएं

खोल न दें प्रलय का नेत्र !

      


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational