सरलता का गुण
सरलता का गुण
सीधा हूं, सरल हूं
निर्मल हूं
बेहतर हूं,
बेहतरीन हूं
निश्चिंत हूं
बेफिक्र हूं
लोग कहते हैं
ठगा जाऊंगा
सतर्क रहता हूं
सम्भल कर चलता हूं
जानता हूं रास्ते समतल नहीं
परंतु अपने सरल स्वभाव
पर कभी कपट का
चश्मा ना चढ़ाऊंगा
चालाकियों से ना कभी
समझौता करूँगा
झूठ बोल कर मैं स्वयं का
बोझ बढ़ाना नहीं चाहता
हल्का रहकर निरन्तर
बिना किसी बाधा के
निश्चिंतता से आगे की ओर
बढ़ते रहना चाहता हूं ।
