"सरदार पटेल"
"सरदार पटेल"
31 अक्टूबर को जन्मे,
लौह पुरुष कहलाये।
एकीकरण का वीणा उठाया,
सबके मन को भाये।
गुजरात प्रांत की पावन धरती,
सचमुच आपने धन्य करी।
भारत माता की सेवा कर,
जग में जय-जयकार करी।
बैरिस्टर तक करी पढ़ाई,
देश का मान बढ़ाया।
बने देश के गौरव,
भारत रत्न भी पाया।
एकता अखण्डता के तुम प्रेरक,
देश के हित में लगे रहे।
आधुनिक भारत का सपना देखा,
अपमान के घूंट भी पीते रहें।
विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा,
मोदी जी ने बनाई।
देश दे रहा श्रद्धांजलि आपको,
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी कहलाई।
देश हमेशा याद करेगा,
भारत मां के लाल को।
वीर लाडला भारत का था,
ऐसे बेमिसाल को।।
