सफलता
सफलता
सफलता हासिल करना होता नहीं आसान,
बहुत पापड़ बेलने पड़ते हैं इसके लिए!
सफलता पाने का कोई आसान रास्ता नहीं होता,
मेहनत ही अकेला मार्ग है इसके लिए।
सफल होने के लिए किसी का बुरा करना जरूरी नहीं,
किसी की मदद करके, किसी की दुआएं लेकर के,
सफल हुआ जा सकता है।
सफलता कोई खेल नहीं, इसके लिए जिम्मेदारी उठानी पड़ती है,
और अगर सफलता मिल भी जाये, तो उस मुकाम पर कायम रहने के लिए,
और भी मेहनत करनी पड़ती है।
