सोशल मीडिया और आजादी
सोशल मीडिया और आजादी
हां देश का संविधान हमें
विचारों को व्यक्त करने की आजादी देता है,
पर क्या हम इसका सही उपयोग
कर रहे हैं खासकर सोशल मीडिया पर?
विचार प्रकट करना सभी का अधिकार है;
लेकिन किसी पर भी बिना संदर्भ जाने
सोशल मीडिया पर टिप्पणी पोस्ट करना
किस हद तक सही है?
हां हम आज़ाद है पर बातें रखते समय
सचेत होना चाहिए ताकि
दूसरे लोग दुखी नहीं हो, हर एक व्यक्ति अलग परिस्थितियों से जूझते हुए आगे बढ़ने की कोशिश
जारी रखा है तो सोशल मीडिया पर
अनावश्यक टिप्पणियां न करें।