होली
होली


रंगों का त्योहार होली
लाएं खुशियों का एहसास,
समझाएं जीवन में रंगों का प्रभाव,
बेरंग जीवन में रहेगा
खुशियों का अभाव।
होली पर हम मिठाई भी खाते,
जीवन में मिठास भरते,
होलिका दहन पर बुराई भुलाकर
अच्छाई की ओर कदम बढ़ाते।
कुछ बातों का रखना है खयाल
केमिकल रंगों का न करें इस्तेमाल, त्योहार के नाम पर
नशीले पदार्थों का न करें सेवन,
ख़तरे से बचाएं अपना और दूसरों का जीवन।