दशेरा
दशेरा


विजया दशमी का त्योहार
है हमारी धार्मिक आस्था का प्रकाश,
बुराई पर अच्छाई की जीत का देता प्रमाण,
मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम
ने साधारण मानव होकर भी,
अहंकारी रावण का किया विनाश
करने के लिए माता सीता का उद्धार,
विजया दशमी लाएं सफलता की आशा,
इस दिन असम, कोलकाता में
शारदीय दुर्गा पूजा के समापन पर
सिंदूर खेला जाता, मिठाई भी खाया जाता,
देश भर में रावण दहन कर
बुराई को बिदा किया जाता।