सोंधी खुश्बू
सोंधी खुश्बू
भयमुक्त विचारों की निर्मलता की
वह सोंधी खुश्बू
संकीर्ण मानसिकता से मुक्त दोस्ती का
हाथ बढ़ाती वह गलियां
प्यार के गारे से पाटी गयी मजबूती का
प्रमाण देती वह छोटी छोटी मुंडेरें
प्रगतिशील, स्वतन्त्र ज्ञान की धारा
बहती हो जहाँ सोच में
ऐसी जागरुकता रहे अगर हर देश में
कैसे बंट सकता है संसार
छोटे-छोटे संकीर्ण परिवेश में।
