STORYMIRROR

Padma Verma

Inspirational

4  

Padma Verma

Inspirational

अजनबी

अजनबी

1 min
232

अजनबी शब्द में एक रहस्य

छिपा होता है,

उन्हें हम संदेहास्पद दृष्टि से देखते हैं।


पर, वही अजनबी जब मददगार बन‌

जाता है,

तो वह, हमदर्द बन जाता है।


वही हमदर्द कभी-कभी जीवन साथी 

भी बन बैठता है।

और जीवन भर साथ निभाता है।


हाँ, कुछ अजनबी चेहरे से भोले 

दिखते हैं,

दोस्त बन कर विश्वासी बन बैठते हैं।


और जब उनका स्वार्थ पूरा हो जाता है,

तो गहरा ज़ख़्म देने से नहीं घबराते हैं।


अजनबी को पहचानना थोड़ा कठिन है,

पर, प्रेम से किसी को भी अपना बनाया जा सकता है।


अजनबियों को अपना बनाइए,

संसार में वसुधैव कुटुम्बकम की भावना लाइए।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational