हिंदी
हिंदी
हिंदी के माथे पर बिंदी
देखो कैसी सुहाए,
सबसे सुंदर सरल हैं ये,
बोलने में ये मुझे भाए,
सबसे सुंदर एक ही भाषा,
जन जन में लोकप्रिय ,
और सब को मन में भाए,
कई अलग अलग है भाषा,
पंजाबी, गजराती,मराठी,
तमिल तेलगु और मलयालम,
सब पर एक की माया ,
हिंदी के माथे पर बिंदी
सबको ही ये भाए,
भारत का गर्व है हिंदी ,
मान सम्मान दिलाए,
भाषा जैसे मां की बिंदी,
जग जननी है ये तो बिंदी,
गर्व से बोलो हम हैं हिंदी ,
जोर से बोलो हम हैं हिन्दी।
