गलती
गलती
मैं अच्छे के लिए गलती करने से डरती नहीं
कुछ करके गलती करना कोई गलती नहीं,
मैं गलती को सुधारने से कभी हिचकती नहीं
जिन्दगी निखरती जाए तो वो कोई गलती नहीं
यहां कोशिश किए बगैर मंजिल मिलती नहीं
हाथ पर हाथ धरे रहने से बड़ी कोई गलती नहीं
दर्पण देखने से आप बेहद खूबसूरत नज़र आओगे
अक्स खुद के न दिखे इससे बड़ी कोई गलती नहीं।
