करवाचौथ
करवाचौथ
लाल जोड़ा लाल चूड़ियां पहन
नयनाभिराम अदभुत अलंकार
सुंदर मेंहदी रचे दोनों हाथ
सुहागन करे सोलह श्रृंगार
हर विवाहिता में कूट-कूट कर
भरे सदियों से ये संस्कार
पूरा दिन रखे निर्जल व्रत
मांगे सुखी समृद्ध संसार
करवा चौथ का हर पत्नी
मनाती है खुशियों भरा त्योहार
अपने पति की लंबी उम्र की
करती है चंद्रमा से मनुवार।
